जंगल में चार चार लड़कों के द्वारा दो लड़कियों के साथ किया गया था दुष्कर्म एक और वीडियो वायरल होने से हुआ खुलासा

152

मिर्जापुर पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.03.2025 को एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की के साथ तीन लड़को द्वारा बदतमीजी व छेड़खानी की जा रही है । पुलिस द्वारा वीडियों का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ की गई तो जांच में 04 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया । थाना हलिया पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0-42/2025 धारा 75,76 बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । दिनांकः 17.03.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी पिंटू पाल, मुरलिया के जंगल में छिपा हुआ है तथा कहीं भागने की फिराक में है । सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ निवासी सोनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है । जिसका इलाज जिला चिकित्सालय मीरजापुर में चल रहा है । घटना से सम्बन्धित अन्य 02 आरोपियों 1.दीपक भट्ट पुत्र जितेन्द्र कुमार व 2.विवेक पाल पुत्र ठंड पाल निवासीगण सोनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को अन्य स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । उक्त घटना से सम्बन्धित चौथा आरोपी आजाद की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, यथाशीघ्र चौथे अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की जायेगी । इस जंगल में उसी दिन उन्हीं लड़कों के बीच एक और लड़की मौके वारदात मौजूद थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल सोशल मीडिया के हिसाब से उस दिन एक लड़की नहीं बल्कि दो लड़कियां घटनास्थल पर मौजूद थी ।नया वीडियो वायरल होने के बाद पूरी कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।