*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 24.11.2021
*थाना हलिया पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.11.2021 थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक बालिका द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर वादिनी(स्वयं) को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाकर दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 24.11.2021 को प्र0नि0 विपिन सिंह मय हमराह द्वारा आरोपी राजकुमार पुत्र रामभवन निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर को बस स्टैण्ड हलिया से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
राजकुमार पुत्र राम भवन निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-प्र0नि0 विपिन सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
2-हे0का0 विरक्त राय थाना हलिया मीरजापुर ।
3-हे0का0 काशीनाथ यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
हलिया पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5