9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में *थाना विन्ध्याचल में अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित, कोतवाली देहात में 02 वांछित, थाना हलिया में शातिर चोर चोरी के माल सहित 24 घण्टे में गिरफ्तार एवं थाना कोतवाली कटरा, थाना विन्ध्याचल, थाना कछवां, जिगना, चुनार व मड़िहान में कुल 13 व्यक्तियों का शान्तिभंग में चालान*
: *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल के मार्गदर्शन में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना विन्ध्याचल में पंजीकृत मु0अ0सं0-262/18 धारा 498ए,304बी भा0द0वि0 में वांछित *जयकली देवी पत्नी जेठू निवासी मगरदा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर* को उ0नि0 राजेश चौबे व हमराह आरक्षी अवधेश कुमार तथा महिला आरक्षी बिन्दुमती राय द्वारा आज दिनाँक-02-10-2018 को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 अभियोगों में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*मालिक का डम्फर लेकर भागा वाहन चालक मय डम्फर गिरफ्तार*
*1-* पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के पर्यवेक्षण में अभियोग से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। दिनाँक-31-05-2018 को थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-182/18 धारा 406 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रूपा राम पुत्र धीमाराम निवासी गोली थाना पचदौरा जनपद बाड़मेर राजस्थान को उसके द्वारा लेकर भागे हुये डम्फर वाहन संख्या- आरजे 14 जीजी 8025 के साथ करनपुर पहाड़ी स्थित मिलेट्री कम्पाउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण बरामदगी* – डम्फर वाहन संख्या- आरजे 14 जीजी 8025
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* रूपा राम पुत्र धीमाराम निवासी गोली थाना पचदौरा जनपद बाड़मेर राजस्थान
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक-* मिलेट्री कम्पाउण्ड (करनपुर पहाड़ी) दिनांक-02-10-2018
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*-
1. उ0नि0 राजेश सिंह प्रभारी चौकी बरकछा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2. आरक्षी चन्दन थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
3. आरक्षी बृजेश सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
*2-* पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के कुशल पर्यवेक्षण में मुकदमा अपराध संख्या-307/18 धारा 363,366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित *अभियुक्त प्रकाश पाण्डेय पुत्र कैलाश नाथ पाण्डेय निवासी चेकसारी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर* को जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक-02-10-2018 को बथुआ तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद किया गया। उक्त समस्त कार्यवाही में 1- उ0नि0 श्री राजेश सिंह प्रभारी चौकी बरकछा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 2- आरक्षी चन्दन थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 3- आरक्षी बृजेश सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 4- महिला आरक्षी मधुबाला शामिल रहे।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक हलिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हलिया में दिनाँक-02-10-2018 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-154/18 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज उर्फ मल्लू कहार पुत्र राधे कहार निवासी चन्द्रगढ़ मुढ़ेर थाना हलिया जनपद मीरजापुर को चोरी के माल के साथ घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही दिनाँक-02-10-2018 को समय 06.30 बजे रतेह तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* नीरज उर्फ मल्लू कहार पुत्र राधे कहार निवासी चन्द्रगढ़ मुढ़ेर थाना हलिया जनपद मीरजापुर
*विवरण बरामदगी-* 1- साड़ी 04 अदद, 2- जीन्स पैन्ट 01 अदद, 3-पीतल की थाल 01 अदद, 4- चोरी गया आधार कार्ड, 5- 877.00 रूपये नगद (चोरी के)
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक-* रतेह तिराहा दिनांक-02-10-2018 समय 06.20 बजे।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*-
1. उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर।
2. आरक्षी महेश कुमार सरोज चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 वारन्टी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा के मार्गदर्शन में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 *वारन्टी जियाउद्दीन पुत्र वकील अंसारी निवासी छोटा मीरजापुर कोतवाली कटरा मीरजापुर* को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया गया।
*जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 13 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*
*थाना कोतवाली कटरा में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- धीरज चौरसिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी त्रिमुहानी कोतवाली शहर मीरजापुर।
2- भागीरथी सोनकर पुत्र पखन्डू सोनकर निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- विजय कुमार पुत्र हरिशंकर सोनकर निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
*थाना विन्ध्याचल में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अश्वनी राय पुत्र राजदेव राय निवासी बड़ा बगीचा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
*थाना कछवाँ में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सुरेश बिन्द पुत्र जगदीश बिन्द निवासी परेड वार्ड थाना कछवाँ मीरजापुर।
2- गोवर्धन उर्फ गब्बर पुत्र लालमन निवासी बिदापुर थाना कछवाँ मीरजापुर।
3- लालधर पटेल पुत्र रामलखन पटेल निवासी नरोत्तमपुर थाना कछवाँ मीरजापुर।
*थाना जिगना में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- शिव प्रसाद पुत्र भोला राम निवासी तिवारीपुर थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना चुनार में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- प्रेमप्रकाश उर्फ सकून पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी साहब राम गोला थाना चुनार मीरजापुर।
2- राम प्रसाद पुत्र स्व0कल्लू निवासी लालपुर कोठिलवाँ थाना चुनार मीरजापुर।
3- छन्नू लाल पुत्र सतीलाल निवासी लालपुर कोठिलवाँ थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना मड़िहान में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अशोक पुत्र बुद्धू निवासी कलवारी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर।
2- राम सनेही पुत्र उदय नारायन निवासी कलवारी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर।