मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के तिगौड़ा गाओ में चचेरे भाई ने भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है < 19 वर्षीय चचेरे भाई ने घर के बाहर खेल रही 9 साल की मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार | परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है | हवस के अंधे युवक ने भाई ने जो किया है उससे अब लोगो का सम्बन्धो पर से भी भरोषा उठने लगा है |हालाँकि मिर्ज़ापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल संगत धाराओं के साथ पास्को में भी मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया |पुलिस की तत्परता से घिनौनी हरकत करने वालो के हौसले पस्त देखे जा रहे है |
हवस के अंधे भाई ने जो किया उससे भरोषा उठने लगा है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5