समाचारहाईवा पर बैठे व्यक्ति की हाई टेंशन तार की चपेट में आने...

हाईवा पर बैठे व्यक्ति की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

आज दिनांक 27.07.2021 को थाना अहरौरा पर वादी उपेन्द्र कुमार साहनी पुत्र स्व0 दीनानाथ साहनी निवासी डकही थाना अहरौरा मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसका भाई धर्मेन्द्र कुमार आर.के. स्टोन पर पर कार्य करता था जो समय करीब 11.00 बजे डम्फर यूपी 63 आरटी 0147 को लेकर हवा भराने के लिए गया था । जिसे प्रेशर से ऊपर उठा रहा था कि अचनाक उपर से गुजरे हाइटेंशन तार (11000 वोल्ट) की चपेट में आ गया । जिसे स्थानीय लोगो द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं