समाचारहाई बोल्टेज की चपेट में आने से लाइन मैन-मिर्ज़ापुर

हाई बोल्टेज की चपेट में आने से लाइन मैन-मिर्ज़ापुर

छानबे हाई बोल्टेज की चपेट में आने से लाइन मैन की मौत विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नदिनी गांव मे बिजली का करेन्ट ठीक करते समय पोल पर चढे संविदा कर्मी लाइन मैन की शनिवार की करीब साढे ग्यारह बजे दिन बिजली आ जाने से लाइन मैन की मौत हो गयी ।आक्रोशित ग्रामीणों ने 12बजे दोपहर से गैपुरा जोपा मार्ग पर चक्का जाम कर तत्काल मौके पर ही मुआवजा देने व लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरिक्षक विन्ध्याचल व क्षेत्राधिकारी के समझाने पर बात नही बनी तो करीब तीन बजे एस डी एम सदर अविनाश त्रिपाठी व अपरपुलिस अधीक्षक नक्सल के आश्वसन पर साढे तीन बजे जाम समाप्त हुआ ।एस डी एम ने जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया ।बताया जाता है कि विदुल सरोज पुत्र नन्हकू राम उम्र 23वर्ष निवासी नदिनी थाना विन्ध्याचल 33/11के वी ए अर्जुन पुर मे संविदा लाइन मैन के पद पर कामकर रहा था ।शनिवार को करीब साढे ग्यारह बजे दिन एक अन्य सहयोगी के साथ नदिनी गांव के सडक के पास 11 हजार वोल्टेज के पोल पर चढ कर तार ठीक कर रहा था कि अचानक लाइन आ गई और करेन्ट से जलते हुए नीचे गिर गया और तत्काल मौत हो गई ।मृतक चार भाइयों मे सबसे बडा था ।तथा उसकी पत्नी की मौत बीमारी से तीन वर्ष पूर्व हो चुका है ।मृतक दो लडकी एक लडका जो 4से6वर्ष के बीच बताए जा रहे है ।घटना माता पिता व बच्चे रह रह कर बेशुध हो रहे थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं