वीरेंद्र गुप्ता,
मिर्जापुर बस स्टेशन पर मेनुअल एमएसटी बनना शुरू हो गया है। मैनुअल एमएसटी बनाए जाने की सुविधा बीच में बंद कर दी गई थी बताया गया है कि काफी दिनों से ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी जिसके माध्यम से लोग एमएचटी बनवाने में समस्या महसूस करते थे। लेकिन तमाम उपभोक्ताओं की शिकायत के चलते ऑनलाइन सुविधा बंद कर दिया गया। ऑनलाइन एमएसटी बनवाने में लोगों का रुपया फस जाता था और एमएसटी नहीं बन पाता था ,जिसकी वजह से महकमे ने हाथों हाथ एमएसटी बनाकर देने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत बीते शनिवार से ही कर दिया गया है। 40 किलोमीटर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस प्रकार का एमएसटी बहुत ही सस्ता पड़ता है और सुविधाजनक भी लोगों ने मैनुअली एमएसटी निर्गत किए जाने निर्णय का स्वागत भी किया है।
हाथों हाथ मैनुअली एमएसटी दिए जाने की सुविधा शुरू, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5