MIRZAPUR-नगरपालिका चुनाव में नेता अपनी अपनी पूरी ताकत के साथ व सामर्थ के अनुसार वोटरों को रिझाने में लगे है तो वही अमिताभ पांडे निर्दल प्रत्याशी के रूप में सफाई अभियान को भी मुद्दा बनाकर उसको आदर्श मानकर अपने पत्नी के साथ विभिन्न चौराहो पर झाड़ू लगाकर ये सन्देश देते दिख रहे है की जो सड़क की सफाई नहीं कर सकता वो पालिका अध्यक्छ पद के लिए उपयुक्त हो ही नहीं सकता लिहाजा हाथ में झाड़ू लिए सपरिवार निकल पड़े है भारत माता की जय का नारा देते हुए और उनके साथ आजादी के दीवाने की तरह उनके समर्थको का रेला भी देश भक्ति के गाने के साथ परेड करता दिखाई दे रहा है परिणाम चाहे जो हो पर इतना तो है नेता भारत मात की जय जम कर बोल रहे है |
हाथ में झाड़ू लिए सपरिवार निकल पड़े है-अमिताभ पांडे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5