समाचारहिनौता के युवक की चेन्नई मे संदिग्ध परिस्थिति मे मौत-MIRZAPUR

हिनौता के युवक की चेन्नई मे संदिग्ध परिस्थिति मे मौत-MIRZAPUR

मड़िहान मीरजापुर
सोमवार को हिनौता गांव निवासी इन्द्रदेव चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल मे संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई यह चार माह पूर्व गांव के ही महेश के साथ गया था जहां फर्नीचर बनाने का काम करता था इसकी अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल मे भर्ती कराकर चले गये लेकिन कुछ घंटो बाद जब इसकी मौत हो गई तो शव को लेने पहुंचे तो डाक्टरो ने शव बिना परिजन के आये देने से मना कर दिया वही महेश ने मृतक के परिजन से उसके शव को एम्बुलेंस व हवाई मार्ग से लाने की बात कहकर दो दिन बीता दिया लेकिन फिर भी नही आया तो बुधवार की भोर मे तीन बजे उसके पिता व तीन अन्य परिजन चेन्नई के लिए निकले है जो रास्ते मे है वहीं मृतक का शव एलीफैन्ट गेट सी वन पुलिस चौकी की देखरेख मे रखा गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं