हिनौता में हनुमान मंदिर के पास बोलेरो और टैंकर की टक्कर में एक घायल, मिर्जापुर

24

आज दिनांक 19.07.2020 को समय करीब 06.00 बजे प्रातः थाना मड़िहान के चौकी राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिनौता हनुमान मन्दिर के पास बोलेरो व टैंकर के बीच टक्कर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ की बोलेरो यूपी 64 एई 2557 जो राजगढ़ से सक्तेशगढ़ की तरफ जा रही थी व टैंकर यूपी 64 टी 8051 सक्तेशगढ़ से राजगढ़ की तरफ आ रही थी कि ग्राम हिनौता के पास आपसी टक्कर हो गयी, बोलेरो में सवार रामधनेश्वर पाठक पुत्र स्व0 शिवपति उम्र करीब 60 वर्ष को हल्की चोटे आयी है जिन्हे इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ भेजवाया गया एवं अन्य को किसी प्रकार की कोई चोट नही आयी है । चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे लगवा कर आवागमन की व्यवस्था को सुचारू रुप से चालू करवा दिया गया है एवं अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।