आज दिनांक 12/08/2019 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह मय हमराह HC मइयादीन पटेल, कां0 रामबाबू, कां0 अमित यादव, के द्वारा रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन विंध्याचल के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर सीमेंटेड बेंच से लगभग 20 कदम स्टेशन नाम पट्टिका के पास पर एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका नाम साधू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी ग्राम नचनिया वीर थाना विंध्याचल जनपद मिर्ज़ापुर उम्र 31 वर्ष के पास से 120 ग्राम नाजायज नशीला पावडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 12/08/2019 को समय 03:45am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
1- मु0अ0सं0 115/19 धारा 21/22 ndps act से सम्बंधित 120 ग्राम नशीला पावडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 230/17 धारा 380,411 ipc
2- मु0अ0सं0 231/17 धारा 401 ipc
3- मु0अ0सं0 232/17 धारा 41,411,413,414 ipc
4- मु0अ0सं0 419/17 धारा 401 ipc
5- मु0अ0सं0 412/17 धारा 380,411 ipc
6- मु0अ0सं0 62/18 धारा 21/22 ndps act
7- मु0अ0सं0 63/18 धारा 401 ipc
8- मु0अ0सं0 53/18 धारा 380,411 ipc
9- मु0अ0सं0 56/18 धारा 380,411 ipc सभी अपराध थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर से संबंधित है