समाचारहीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की वार्षिक डीलर्स मीट की गई आयोजित

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की वार्षिक डीलर्स मीट की गई आयोजित

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
गोरखपुर मे हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पूर्वी उत्तर प्रदेश के समस्त डीलर्स की वार्षिक डीलर्स मीट आयोजित की गई थी जिसमें हीरो मोटोकॉर्प के नेशनल सेल्स हेड आशुतोष वर्मा, जोनल हेड रामू राव, सर्विस हेड राजीव मिश्रा, एरिया मैनेजर गौरव श्रीवास्तव, सर्विस मैनेजर सुनील तिवारी व बनारस एरिया ऑफिस के सभी अधिकारी मौजूद थे।
उक्त वार्षिक बैठक – समारोह में पूरे बनारस एरिया ऑफिस (सम्पूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश) के बेस्ट सर्विस सेंटर का अवार्ड मिर्ज़ापुर के डीलर, क्षितिज हीरो के अधिष्ठाता क्षितिज बुधिया को आशुतोष वर्मा, रामू राव व राजीव मिश्रा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।कम्पनी के सभी अधिकारियों ने क्षितिज हीरो के कामों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आगे की भी शुभकामनाएं दीं। उक्त प्रेस्टीजियस अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात क्षितिज बुधिया ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम भविष्य में भी पूरी मेहनत से कार्य करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के सभी सम्मानित ग्राहकों को बिक्री व बिक्री बाद सर्वोत्तम सर्विस व सेवा देते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के 6 डीलर्स के कर कमलो द्वारा नई गाड़ियों की लॉन्चिंग भी कराया गया जिसमें क्षितिज बुधिया भी थे। उपरोक्त कार्यक्रम में हीरो मोटोकॉर्प बनारस – पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी अधिकारी, कर्मचारी व डीलर्स मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं