
मिर्जापुर ,
पड़री थाना क्षेत्र के आमघाट हुरूआ में स्थित गाड़ी के शोरूम में कार्यरत अनिल मौर्या उम्र लगभग 25 वर्ष कि बीती रात मौत हो गई ।
अनिल मौर्या के भाई महेश मौर्या ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से हुरुआ स्थित टाटा कंपनी के एक एजेंसी में अनिल कार्यरत था उसके बाद उसकी मौत कैसे हुई कौन सी घटना घटी कोई बताने वाला नहीं है।
परिजनों में भारी आक्रोश है परिजनों के मुताबिक अनिल मौर्या को जिला अस्पताल में भर्ती किसने और किन परिस्थितियों में कराया इस जानकारी को छुपाया जा रहा है। मृतक अनिल मौर्या कैसे जिला अस्पताल पहुंचा इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है ।
महेश मौर्या के मुताबिक किसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनके भाई जिला अस्पताल में है जिला अस्पताल में जाने के बाद मृतक अनिल मौर्या को परिजनों के द्वारा घर लाया गया ।
परिजन जांच की मांग कर रहे हैं ।
अनिल मौर्या के घर पर उनके जानने वालों की भीड़ जुट गई है पड़री थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
अनिल मौर्या मृतक के परिजन महेश मौर्या ने आरोप लगाया कि अनिल मौर्या के साथ अनहोनी हुई है साजिश के तहत उसके साथ कोई कांड हुआ है ।निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए लोग एकत्रित हो रहे हैं।