*थाना कछवा पर नियुक्त हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु*
थाना कछवा पर तैनात रहे हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय कैलाश दुबे ग्राम यूसुफपुर पोस्ट खंडवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के रहने वाले थे जो दिनांक 25.09. 2019 को अवकाश प्राप्त कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि अचानक रास्ते में थाना चौरी जनपद भदोही के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गई वहां से यूपी 100 द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल में ले गए जहां से उनको ट्रामासेंटर जनपद वाराणसी रेफर किया गया था इलाज के दौरान आज दिनांक 29.09.2019 को मृत्यु हो गई.
हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5