समाचारहैण्डपम्पों के रीबोर न हाने पर जिलाधिकारी की भौहें हुयी तिरछी-MIRZAPUR

हैण्डपम्पों के रीबोर न हाने पर जिलाधिकारी की भौहें हुयी तिरछी-MIRZAPUR

मीरजापुर, , 01 मई, 2019- जिलाािधकारी अनुराग पटेल के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास/प्रचायत अधिकारियों के साथ बैठक के समय भीषण गर्मी के दृष्टिगत जनपद में पेयजल व पशु, पक्षियों के पीने के लिये पानी को लेकर गम्भीर दिखे। बैठक में एक पूर्व हुयी बैठक में रीबोर हैण्डपमपों की सूची जलनिगम के अवर अभियन्ताओं को इस आशय से प्रषित की गयी थी कि रीबोर के योग्य हैण्डपम्पों की जांच कर सूची ग्राम प्रंचायत अधिकारियों को उपलब्ध करा दें परन्तु अभी भी कई विकास खण्डों में जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध न कराये जाने के कारण हैण्डपम्पों का रीबोर न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कडे तेवर अपनाते हुये जन निगम के अधिशासी अभियन्ता पर कडी फटकार लगाते हुये चेतावनी दी गयी सभी जे0ई0एम0आई0 को निदेर्शित करें कि तीन के अन्दर रीबोर योग्य हैण्डपम्पों की सूची उपलब्ध करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम के बार-बार बुलाने के बाद भी बैठकों में न आने के कारण जिलाधिकारी ने मुख्य अभियन्ता को पत्राचार करने का निर्देश देते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर का अधिकांश भाग पहाडी होने के कारण पानी की विकट समस्या होती है अतः भदोही से कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियन्ता को सप्ताह में तीन दिन मीरजापुर में बैठने का निर्देश जारी करें या तो मीरजापुर के लिये अलग से अधिशासी अभ्यिान्ता की तैनाती करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से बैठकों में न आने पर एफ0आई0आर0 कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के द्वारा रीबोर हैण्डपम्पों की ब्लाकवार समीक्षा करते हुये बताया गया कि विकास खण्ड छानवे में 15 रीबोर के सापेक्ष 10 का रीबोर कराया गया जब कि पाॅच का जे0ई0एम0आई के द्वारा रिपोर्ट न देने के कारण अभी तक रीबोर नहीं कराया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड हलिया में 48 के सापेक्ष 39 रीबोर कराया गया, ब्लाक जमालुपर में 21 के सापेक्ष 9 रीबोर, लालगंज में 5 खराब के सापेक्ष दो ठीक कराया गया तीन में पानी का लेबल नीचे चला गया जो ठीक नहीं कराया जा सकता। इसी प्रकार नरायनपुर में 77 ख्राब/रीबोर के सापेक्ष 68, पहाडी में 12 के सापेक्ष दो ठीक कराया गया। पटैहराकला में 142 खराब के सापेक्ष 8 रीबोर के योग्य नहीं है शेष सभी को ठीक कराया गया। ब्लाक राजगढ में 64 के सापेक्ष 52 ठीक, 12 पर रिपोर्ट अप्राप्त, सीख डमें 120 के सापेक्ष 95 ठीक कराया गया,। सभी ए0डी0ओ0 के द्वारा बताया गया कि जे0ई0एम0आई के रिपोर्ट न देने के कारण शेष हैण्डपम्पों का मरम्मत व रीबारे नहीं कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने सभी जे0ईएम0आई0 से स्पष्टीकरण मांगते हुये तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पशुओं व पक्षियों के पानी पीने के लिये चरही निर्माण की भी समीक्षा की गयी कहा कि जांच कर यह सुनिश्चित कर ले कि जहां आवश्यकता हो सरकारी हैण्डपम्पों के पास पक्की चरही का निर्माण ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जाये। यहय भी कहा कि जहां पर हैण्डपम्प या ट्यूवेज काम नहीं कर रहे हों वहां पर ग्राम पंचायतों के पासे व जल निगम के द्वारा टै।कर की व्यवस्था की जाये, भैसोड बलाय लहुरिया दह में पाइप लाइन पेयजल योजना में कनेक्शन देकर तत्काल चालू किया जाये। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को नहरों के द्वारा भरे जाने वाले तालाबों को तत्कल चालू कराकर भरवाया जाये। बताया गया कि नहरों के द्वारा भरे जाने वाले 287 तालाब के सापेक्ष 51 को भ्रे जा चुके है। पाॅंच दिन में सभी को भरे जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जंगल मोहाल में दो टै।कर ग्राम पचायत के द्वारा एक सप्ताह के अन्दर क्रय करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि सरकारी व गैर सरकारी ट्यूवलोकं के माध्यम से व ग्राम पंचायतों के द्वारा तालाबों को भरने की कार्यवाही की जाये। उन्होकंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम एक तालाब अवश्य भर दिया जाये। कहा कि गांव में जो ऐसे तालाब जो वर्तमान में तालाब के स्वरूप् में हो उप जिलाधिकारी जांचकर सूची खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। मा0 विधायक व एमएल0सी0 के द्वारा पूर्व में दिये गये नये हैण्डपमपों के अधिश्ठापन के लिये सूची के अनुसार जिसमें स्वीकृति प्राप्त हो गयी है उसमें से अवशेष हैण्डपम्पों को तत्काल लगवाने की कार्यवाही की जाये। बताया गया कि जिन विधायक से सूची प्रापत नहीं हुयी है उनसे शेष हैण्डपम्पों की सूची प्रापत कर अवगत कराया जाये, ताकि गर्मी को देखते हुये उ0प्र0 निर्वाचन आयोग से अनुमति प्रापत कर हैण्डपम्पों की लगवाने की र्का्रवाही की जा सके। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि हैण्डपम्पों का मरम्मत व रीबोर समय से करायें तालाबों को तत्काल भ्रवायें तथाजहां आववश्कता हो वहां पर टैंक्करों के द्वारा पानी की व्यवस्था करायी जायेंइ स अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव सभी उपजिलाधिकारी के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं