
मीरजापुर,
कुछ नशा है , तिरंगे की आन का कुछ नशा है , मातृभमि के मान का ” शहीदों की मान – सम्मान , आजादी के 75 वीं बेला के अवसर पर शहीद स्मारक से होमगार्ड्स संगठन मीरजापुर का तिरंगा यात्रा का द्वितीय चरण दिनांक : 13.08. 2022 को प्रस्तावित है , दिनांक : 13.08.2022 को होमगार्ड्स के जवानों द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य स्तर पर आयोजन होना है , यात्रा का शुभ आरम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष , राजू कनौजिया , एवं आयुक्त द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा और सभागार में विधायकगण व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहेगें । शहीद स्मारक से लगभग 03 किलोमीटर की पद यात्रा तिरंगे के साथ उठनी है । जिसका उद्देश्य ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम को सफल बनाना व आम जनों में प्रेरणा का संचार करना है ।