समाचारहोली के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल मार्च-MIRZAPUR

होली के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल मार्च-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – अहरौरा मिर्जापुर होली पर्व के दृष्टिगत थानाध्यक्ष अहरौरा के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल ने नेतृत्व मे क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पडने वाले होलीका का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद पीएससी बल के साथ पूरे नगर का चक्रण करते हुए नागरिकों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी संजय सिंह एसआई विमलेश सिंह सुरेंद्र सिंह वीरेंद्र वीरेंद्र सिंह विमलेश सिंह यशपाल सिंह समेत पीएससी बल मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं