समाचारहोली के रंग को ऊपरवाले ने भी किया रंगीन

होली के रंग को ऊपरवाले ने भी किया रंगीन

होली के रंग में भगवान ने भी मिलाया पानी।मिर्जापुर में सुबह से ही मौसम ने करवट बदली था,तो ग्यारह बजते बजते पानी भी बरस गया।जनपदवासियों ने बताया की लोग अभी होली खेलने का मन बना ही रहे थे तभी बारह बजते बजते पुलिस की गाड़ी से होली अब मत खेलो का प्रसारण ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सुन लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझा । इन सबके बावजूद होली के दीवानों ने कम समय में होली खेल त्यौहार को मनाया,तो इस बार भी नासमझ नादान लोगो ने होली खेलने में प्लास्टिक की थैली का प्रयोग किया जो कहासुनी का कारण बना।घरों की छतों से अनपढ़ लोगों ने पन्नी में पानी भर भर लोगों को निशाना बनाया जो जख्म देने का कारण बना।ज्यादा तर लोग अपने घरों में ही कैद रहे रंगो के डर से।कुछ ने होली का गाना यूट्यूब से बजा कर किया मस्ती का इजहार, तो सभी ने विशेष व्यंजन का भी किया था इंत जाम ।कुछ ने तो आराम कर साल भर के थकावट का किया निदान।फिलहाल गीली होली होने के बाद अबीर की होली का शाम को मजेदार बनाने का किया जा रहा इंतजाम। लोग कहते सुने गए बुरा न मानो होली है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं