होली पर्व के दृष्टिगत चौकी बरकछा पर पीस कमेटी की बैठक की गयी-MIRZAPUR

145

VIRENDRA GUPTA -9453821310
*थाना प्रभारी को0 देहात द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत चौकी बरकछा पर पीस कमेटी की बैठक की गयी।*
आज दिनांक 01.03.2020 को थाना प्रभारी को0 देहात द्वारा चौकी बरकछा पर थाना/चौकी क्षेत्र के संभ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों/ जन प्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी होलिका/होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने की अपील की गयी, साथ ही उनसे किसी भी प्रकार की अराजकता व माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के संबंध मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया, और उनसे क्षेत्र मे पर्व के दौरान होने वाली समस्याओ की जानकारी कर सुझाव मांगे गये,इस दौरान चौकी प्रभारी बरकछा के साथ ही थाना/ चौकी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति/ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।