होली पर्व के दृष्टिगत थाना को0 कटरा पर पीस कमेटी की बैठक की गयी-MIRZAPUR

66

9453821310-*अपर जिलाधिकारी मीरजापुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत थाना को0 कटरा पर पीस कमेटी की बैठक की गयी।*
आज दिनांक 01.03.2020 को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा संयुक्त रुप से थाना को0 कटरा पर शहर क्षेत्र के संभ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों/ जन प्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी होलिका/होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने की अपील की गयी, साथ ही उनसे किसी भी प्रकार की अराजकता व माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के संबंध मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया, और उनसे क्षेत्र मे पर्व के दौरान होने वाली समस्याओ की जानकारी कर सुझाव मांगे गये व उनके निराकरण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी को0 कटरा,थाना प्रभारी को0शहर के साथ ही शहर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति/ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।