समाचारहोली में वैर मिटाने का अच्छा अवसर होता है -विनोद गुप्ता

होली में वैर मिटाने का अच्छा अवसर होता है -विनोद गुप्ता

मिर्जापुर रविवार की शाम पूरे जनपद में होली मिलन कार्यक्रम जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं के द्वारा होते रहे उसी क्रम में नार घाट मिर्जापुर में स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया| इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी से भी हास्य कलाकार व कवि बुलाये गए थे |कवियों ने कविताओं के माध्यम से उपस्थित जन सैलाब को हंसाया व लोटपोट कर दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रुप में मिर्जापुर पुलिस कप्तान आशीष तिवारी मौजूद रहे| दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें देर रात तक कवियों ने महफिल को सजाकर व बांधकर रखा था| कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए अतिथियों का स्वागत समाज सेवी वह श्याम उत्सव वाटिका के मालिक विनोद गुप्ता ने किया मुख्य रूप से अमित सिंह राजबहादुर सिंह, संदीप जैन, शरद बंका, अतुल अग्रवाल ,मनीष बरनवाल, निखिल अग्रवाल, रमन पाहवा ,अखिलेश सिंह, आशीष मल्होत्रा, रवि कटारे, दीपक कुशवाहा ,शिवम अग्रवाल ,रवीश अग्रवाल ,विकास, गौरव ,कृष्ण कुमार शर्मा, आदि लोगों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य भूमिका निभाई आए हुए अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने होली की शुभकामना जनपद वासियों को दी साथ ही साथ जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से होली संपन्न होने पर भी खुशियां व्यक्त किया मीडिया को बताते हुए हिमांशु जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए हर वर्ष होली के पर्व पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं