।
डा0अनिल पाण्डेय के सानिध्य में चल रहेश्री श्री हनुमत् महायज्ञ की कलश यात्रा बरुली महाबीर रसौरा बीरशाहपुर मीरजापुर यज्ञ स्थल से आज प्रारम्भ हुई ।जी आई सी,गिरिधर चौराहा,वासलीगंज होते हुये बरियाघाट गंगा तटपर पहुँचकर यज्ञाचार्य पं श्रीधर ओझाके नेतृत्व में गंगा पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ ।प्रमुख यजमान शंकर दयाल सिंह के द्वारा समस्त पूजन कार्य सम्पादित किया गया ।गंगा तट पर डा0अनिल पाण्डेय, मुनि श्रेष्ठ बालहंस जी,पं गायत्री प्रसाद पाठकजी ने चल रहे यज्ञ के विषय मे अपने अपने विचार रखे ।बरियाघाट से कलश मे जल लेकर108 सुहागिनें संकट मोचन,कचेहरी,फतहाँ होते हुये पुनः यज्ञ मण्डप मे विशाल जनसमूह के साथ पहुँची ।यज्ञ मण्डप मे कलश स्थापित किया गया ।कल02-11-16 से10-11-16तक प्रतिदिन 7:30 से 4:30 तक यज्ञ चलेगा ।सायं4:30 से 8:30 तक ख्याति प्राप्त साध्वी प्रज्ञा भारती जी का प्रवचन होगा i
।प्रमुख यजमान शंकर दयाल सिंह के द्वारा समस्त पूजन कार्य सम्पादित किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5