२५ हजार दो NOC लो -MIRZAPUR

29

मिर्ज़ापुर- अधिकारियों द्वारा की जा रही भ्र्ष्टाचार से तंग आ चुके up के लोगों ने सत्ता बदली, इस आशय से की अच्छे दिन आएंगे । और भ्र्ष्टाचार , घूसखोरी , अराजकता को बंद किया जा सके गा| उसके लिए देश भर में नोटबंदी किया गया ।लेकिन इन सबके बावजूद मिर्ज़ापुर के अग्निशमन अधिकारी के द्वारा NOC जारी किए जाने के एवज में 25 हजार रुपया मांगे जाने का वीडियो सामने आने पर यही कहा जा सकता है कि ये अधिकारी मोदी व योगी के सपनो को साकार नहीं होने देना चाहते ।जब इस वीडियो के बारे में CFO से बात किया गया तो उल्टा फंसा देने की धमकी भी दिया जाने लगा ।अधिकारी के द्वारा ये कबूल किया गया कि उसके पास करोडों अरबों की संपत्ति है । “आयरन ओर” की फैक्ट्री का मालिक भी है । जो गुजरात मे स्थित है ।इनके बारे में कहा जाता है कि यदि किसी को NOC लेना है तो उसको नक्शा ,सिलेंडर व तमाम यन्त्र इनके बताए व्यक्ति से ही लेना होगा अन्यथा NOC नहीं मिलेगी और इनके लोगों से अग्निशमन यन्त्र नहीं खरीदने पर NOC के लिए मनमाना धन वसूला जाता है ।