मिर्ज़ापुर – युवा सेवा समिति की बैठक चुनार में आज संपन्न हुआ समिति के तमाम कार्यकर्ता सदस्य व पदाधिकारी गण के मौजूदगी में चुनार क्षेत्र के तमाम जनमानस की समस्याओं को उठाया गया क्षेत्र में समस्याओं का लम्बा फेहरिस्त देखते हुए समिति की पदाधिकारी जिसमें सचिव आशीष यादव के साथ कन्हैया लाल यादव मौजूद रहे | क्षेत्र की समस्या अत्यधिक होने के कारण समिति की वरिष्ठ महिला अध्यक्ष रानी सेठ ने यह निर्णय लिया कि आगामी ३/६/१७/ को एक वृहद् कार्यक्रम रखा जाएगा|इसे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हर क्षेत्र की समस्या का निस्तारण कराने की पूरी कोशिश की जाएगी | बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने बताया की शाम ७ बजे के बाद देवी जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया है|
होम समाचार