समाचार₹ 01 लाख के अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार –*

₹ 01 लाख के अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार –*



*मीरजापुर पुलिस द्वारा अनुमानित कीमत लगभग ₹ 01 लाख के अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार –*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांक 19.09.2022 को चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी थाना अहरौरा मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अहरौरा थाना क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी चमेरबाँध थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 09 किलो 550 ग्राम गांजा (जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख), एक अदद् एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया ।तथा मोटरसाइकिल पल्सर के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात् प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -178/22 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
जुम्मन अली पुत्र अलाउद्दीन निवासी चमेरबाँध थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
*विवरण पुछताछ-*
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बताया कि मेरे द्वारा बिहार से अवैध गांजा लाया जाता है जिसको मै अपने संरक्षण मे छिपाकर रखता हूँ तथा छोटे-छोटे भाग में पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता हूँ ।
*बरामदगी विवरण —*
• 09 किलो 550 ग्राम अवैध गाजा (अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख )
• एक अदद् एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
• मो0 सा0 नं0 UP 64 AQ 1369 पल्सर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी अहरौरा जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं