समाचार₹ 25 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल,मिर्जापुर

₹ 25 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल,मिर्जापुर

*₹ 25 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 218/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का ईनामियां गो-तस्कर गोविन्द कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी मझियार पहाड थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांकः 23.01.2024 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत सिद्धनाथदरी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द कुमार यादव उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बाइक बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1.गोविन्द कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी मझियार पो पहाड़ थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्द व 01 अदद खोखा कारतूस ।
2. मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट बिना नम्बर प्लेट ।
*घटना का स्थान, दिनांक व समय-*
सिद्धनाथ की दरी के पास जंगल से, दिनांक 23.01.2024 को समय करीब 16.15 बजे ।
*अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 218/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 48/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0 217/23 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

5. मु0अ0सं0 02.2020 धारा 41,411,413 भादवि थाना कर्मा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं