मीरजापुर में लूट सको तो लूट लो की कहावत चरितार्थ हो रही है। ना कोई रोकने वाला है ना कोई छापेमारी ना कोई इंक्वारी ना कोई जांच ₹10 का स्टांप लेकर शपथ पत्र बनवाने वाले को हर कोई लूट रहा है।
₹10 का स्टांप₹100 में लोग खरीदने को मजबूर हैं स्टांप विक्रेता ₹10 के स्टांप पर ₹10 का टिकट लगाकर नोटरी करके अगर ग्राहकों को देते हैं तो सीधे उसका रेट ₹100 हो जाता है और अगर बिना टिकट बिना नोटरी का स्टांप लेने जाने पर कहीं ₹15 तो कहीं ₹20 खुलेआम चार्ज किया जा रहा है ।जानकारों की माने तो कमीशन के नाम पर स्टांप विक्रेताओं की मनमानी के चलते लोग लूटने को मजबूर हैं ।कटरा कोतवाली क्षेत्र हो या सिटी कोतवाली में कचहरी परिसर हो, केबी डिग्री कॉलेज के पास खुलेआम ₹10 का स्टांप सो रुपए में बिक रहा है बिना मैटर लिखे बिना वकील के दस्तक हस्ताक्षर के आपको वहां पर नोटरी का मोहर लगा₹10 का स्टांप ₹100 में मिल जाएगा ना कोई नियम ना कोई कानून नोटरी कौन करता है असली नोटरी का मोहर लगता है या
नकली लगता है यह भी जांच का विषय हो सकता है कुछ लोगों ने नोटरी का फर्जीवाड़ा की भी संभावना जताई है।
₹10 का स्टांप 100 रुपए में, लूटने की मची है स्टांप विक्रेताओं में होड़, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5