वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 294 व्यक्तियों से 29400 रुपया जुर्माना वसूला गया।*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 91 वें दिन व दिनांक 01.06.2020 से जारी अनलॉक के 23 वें दिन जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 23.06.2020 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे मास्क का प्रयोग न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3) के तहत अबतक 294 व्यक्तियों से 29400 रुपया जुर्माना वसूला गया, उक्त अभियान अभी जारी है।
₹29400 बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों से पुलिस द्वारा वसूला गया, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5