*❗शातिर किस्म के एक अपराधी का गुण्डा एक्ट में चालान❗*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0-05/08/2017 को जनपद मीरजापुर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही के क्रम में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधी गनेश पुत्र कन्हई निवासी रमईपट्टी कोतवाली देहात रोड थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा निवारण अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी, जिसका जनता में भय व्याप्त है एवं इसके भय से कोई भी इसके विरूद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली शहर में मु0अ0सं0-260/17 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
होम समाचार