समाचार01 ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 18 राशि...

01 ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 18 राशि भैंस बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0-20/07/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *02 अभियुक्तों को 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब व 01 अभियुक्त के घर पर रखा 188.400 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, 01 अभियुक्त को 01 कि0ग्रा0 350 ग्राम नाजायज गांजा के साथ, ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लाद कर वध हेतु ले जा रहे 18 भैंस के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार* कर जेल भेजा गया।
*1.थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत 02 अभियुक्त 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार।*
कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20.07.2017 को समय 20.00 बजे उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी फतहां थाना को0शहर मय हमराही गश्त में मामूर थे कि ग्राम सारीपुर के पास से अभियुक्तगण *1-* रामलाल सोनकर पुत्र भूल्लन नि0-सारीपुर थाना को0शहर मीरजापुर को 05 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ व *2-* रामकरन बिन्द पुत्र बिहारी लाल निवासी अन्न्त राम पट्टी थाना को0देहात को 05 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर में क्रमशः मु0अ0सं0-242/17 व 243/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

*2.थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत घर पर रखे 188.400 लीटर (21 पेटी) अवैध देशी शराब बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार।*
थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20.07.2017 को समय 20.30 बजे निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी थाना चुनार मय हमराह गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर 01 स्थान पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में देशी शराब रखे जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्भावित स्थान पर जाकर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त मुन्नर सोनकर पुत्र पुरूषोत्तम सोनकर निवासी सरैया थाना चुनार के कब्जे में अवैध रूप से छिपा कर रखी गयी 188.400 लीटर देशी शराब बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-370/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*3.थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत 01 अभियुक्त 01 किलोग्राम 350 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार।*
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20.07.2017 को समय 15.10 बजे उ0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना पड़री मय हमराही गश्त में मामूर थे कि झिंगुरा रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त प्रकाश धरिकार पुत्र स्व0 गुलाब निवासी अधवार थाना पड़री मीरजापुर 01 किलोग्राम 350 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना पड़री में क्रमशः मु0अ0सं0-308/17 अन्तर्गत धारा-08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*4.थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत 01 ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 18 राशि भैंस बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*
थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-20.07.2017 को समय 02.15 बजे व0उ0नि0 राकेश कुमार वर्मा थाना अदलहाट मय हमराही गश्त में मामूर थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 01 ट्रक में बड़ी बेरहमी के साथ जानवरों को लादकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर व0उ0नि0 श्री राकेश कुमार वर्मा मय हमराही बताये गये स्थान की तरफ उक्त गाड़ी को तलाश करते हुये निकले थे कि कस्बा नरायनपुर नहर पुलिया के पास से उक्त संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। ट्रक संख्या यूपी 73 ए 2379 को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें क्रूरतापूर्वक ठूँस-ठूँस कर लादी गयी 18 राशि भैंस बरामद हुयी। पकडे गये उक्त वाहन को सीज करते हुये अभियुक्त शौकत कुरैशी पुत्र छेदी कुरैशी निवासी मलहईया थाना अहरौरा मीरजापुर आदि 02 नफर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में मु0अ0सं0-311/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं