अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय हमराह एफ0एस0टी0 टीम के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक से क्रूरता पूर्वक लादकर गोवंश को ले जाया जा रहा है। इस सुचना के आधार पर सन्तोषी माता मंदिर बालू घाट चुनार के पास जाकर चेकिग की जाने लगी तो एक ट्रक नं0-UP 63 T 1175 आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा ट्रक की गती तेज कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस व एफ0एस0टी0 टीम द्वारा पीछा करने पर ट्रक चालक और उसका साथी ट्रक छोड़ कर भाग गये उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 20 राशि गोवंश बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-113/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम ट्रक चालक व एक अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
*विवरण बरामदगीः-*
1- ट्रक वाहन नम्बर- UP 63 T 1175
2- कुल 20 राशि गोवंश
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चुनार मीरजापुर।
2- राजेश कुमार सिंह मजिस्ट्रेट एफ0एस0टी0 टीम चुनार मीरजापुर।
3-उ0नि0 अशोक कुमार यादव एफ0एस0टी0 टीम चुनार मीरजापुर।
4-का0 बृजेश कुमार सरोज एफ0एस0टी0 टीम चुनार मीरजापुर।
5-का0 विधान चन्द रावत एफ0एस0टी0 टीम चुनार मीरजापुर।
6-का0 विजयदीप सिंह थाना चुनार मीरजापुर।