पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी जिला समन्वयक समस्त बैंक मीरजापुर के साथ बैठक
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी द्वारा जिला समन्वय समस्त बैंक मीरजापुर के साथ 01 रूपये के सिक्के न लेने के सम्बन्ध में मीटिंग ली गयी जिसमें बैको द्वारा 01के सिक्के ना लेने पर नागरिको को काफी समस्या हो रही हैं जबकी रिजर्व बैंक व शासन से कोई आदेश निर्देश हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त बैंक को आदेशित किया गया कि गलत सूचना फैलाने व 01 सिक्के स्वीकार नही करने पर बैंको अधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
01 सिक्के स्वीकार नही करने पर बैंको, अधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा= पुलिस अधीक्षक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5