*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई मोबाइल व ट्रैक्टर की बैटरी बरामद —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई मोबाइल व ट्रैक्टर की बैटरी को बरामद किया गया । दिनांक 07.07.2021 को जनपद वाराणसी के थाना लंका अन्तर्गत नरायनपुर निवासी अजीत कुमार सिंह द्वारा थाना जमालपुर पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध, वादी के हरिहरपुर स्थित अजीत ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर की बैटरी व मोबाइल चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.07.2021 को उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0का0 विपिन यादव, हे0का0 सत्येन्द्र यादव, का0 शशिकान्त, का0 शाहिद अंसारी व रि0का0 अश्वनी कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त सनी पटेल , 2-अजीत पटेल मीरजापुर को कैमारसूलपुर के पास से समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की हुई 02 अदद बैटरी व 03 मोबाइल तथा अभियुक्त सनी पटेल उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.07.2021 को थाना लालगंज क्षेत्र निवासिनी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध, वादी की पुत्री के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई थी । उक्त अभियोग के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.07.2021 को प्र0नि0 लालगंज हेमन्त कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त 1-इन्द्र कुमार पुत्र बैजनाथ पटेल,2-रोहित तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी, 3-शोभा पुत्र जगदीश निवासीगण मुरधुरा थाना लालगंज मीरजापुर को कठवार नहर पुलिया के पास से समय 10.50 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-04
थाना पड़री-04
थाना हलिया-01
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-02