समाचार02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व...

02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व चोरी की गयी सामान बरामद


*1-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व चोरी की गयी सामान बरामद —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व चोरी की गयी समान बरामद किया गया। दिनांक 17.07.2021 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत देवपुरा पठकौली निवासी हरिशंकर पाठक द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध दुकान से सामान (काजू, नमकीन बिस्कुट सरसो का तेल इत्यादि) चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना,बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 19.07.2021 को उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह हे0का0 सुमित सिंह, कां0 संजय सिंह, का0 प्रमोद यादव, का0 अफरोज खां क्षेत्र की देखभाल में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अघवार के पास से दो अभियुक्तो विकाश मौर्या उर्फ शिवपूजन पुत्र निरहु निवासी कपसौर थाना पड़री मिर्जापुर व अन्य (बाल अपचारी) को समय 02.15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की सामान (कीमत करीब ₹ 4500.00/-) तथा अभियुक्त विकाश मौर्या उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । बरामद तमंचे के संबंध में थाना पड़री आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को किशोर न्याय बोर्ड/ मा0न्यायालय भेजा गया।
*2-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभिलेख की हेरा फेरी कर फर्जी बैनामा कराने वाले 03 अभियु्क्त/अभियुक्ता गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभिलेख की हेरा फेरी कर फर्जी बैनामा कराने वाले 03 अभियु्क्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 26.09.2020 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सहकला निवासिनी सरजू देवी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी व अभिलेख में हेराफेरी करते हुए वादिनी को मृत घोषित कर फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 19.07.2021 को उ0नि0 विक्रम यादव व उ0प0 रामसूरत यादव मय हमराह हे0का0 रविशंकर पाठक, हे0का0 विनय यादव, हे0 का0 छोटेलाल, का0 फिरोज खां व म0का0 गुड़िया दीक्षित द्वारा अभियुक्त 1-सुरेश, 2-गणेश पुत्रगण स्व0 रामनरेश व 3-महाराजी पत्नी स्व0 रामनरेश समस्त निवासी मर्चा थाना मड़िहान मीरजापुर को उनके घर समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना पड़री-02
थाना लालगंज-06
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-01
थाना अहरौरा-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं