समाचार02 नफर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 1.750 किग्रा अवैध गांजा बरामद

02 नफर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 1.750 किग्रा अवैध गांजा बरामद

*1.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दो मामलों में 02 नफर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 1.750 किग्रा अवैध गांजा बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 22.04.2024 व आज दिनांकः17.04.2024 को क्रमशः उप-निरीक्षक कैशव प्रसाद यादव व उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त गुड्डू उर्फ जयराम पुत्र चन्द्रिका उर्फ द्वारिका निवासी देवरी कलां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 650 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र हीरालाल सोनकर निवासी खंचहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार 02 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1.750 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर क्रमशः मु0अ0सं0- 97/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0- 98/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक नसीम खां मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी 1. शिवशंकर निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 23.04.2024 को उ0नि0 सुनील मिश्रा मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं कि इस दौरान थाना क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्ति इजहार पुत्र बाबुजी अहमद उर्फ असलम निवासी सिरोसकर थाना कोराव जनपद प्रयागराज को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-74/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 10 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-02
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-01
थाना चुनार-01
थाना राजगढ़-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं