समाचार02 मतदान अधिकारी एवं 23 माइको आजवर प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित

02 मतदान अधिकारी एवं 23 माइको आजवर प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित

अगले दिन प्रशिक्षण लेने का मुख्य विकास अधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर 11 फरवरी 2022- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया मीरजापुर में दिनांक 07.02.2022 से 11.02.2022 तक प्रदान किया जा रहा है। आज दिनांक 11.02.2022 को 219 मतदान अधिकारी एवं 413 माइको आब्जर्वर के सापेक्ष कुल 02 मतदान अधिकारी एवं 23 माइको आजवर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। उक्त अनुपस्थित मतदान अधिकारी एवं माइको आजवर को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 14.02.2022 को राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज मीरजापुर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। संबंधित मतदान अधिकारी एवं माइको आजवर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं भारतीय दंड संहिता के अध्याय 9ए में प्राविधानित विधान के अन्तर्गत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित विभागाध्यक्ष को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेशित कर दिया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित मतदान अधिकारी एवं माइको आजवर का होगा। आज के दिन में 210 अधिकारी को कोविड-19 का वैक्सीने न कराया गया जिसमें 187 बूस्टर डोज है। 560 अधिकारी को आयुष किट भी उपलब्ध करायी गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं