समाचार02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।

02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।


*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 29.03.2022 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी पीड़िता/वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपने साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 30.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मय हमराह का0 अजय कुमार, का0 सूरज उपाध्याय व का0 विवेक कुमार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त इमरान अली पुत्र अब्दुल कादीर निवासी गैबीघाट इमामबाड़ा को0कटरा जनपद मीरजापुर को शास्त्री ब्रिज से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा घर मे घुस कर चोरी करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा घर मे घुस कर चोरी करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 24.03.2022 को चुनार थाना क्षेत्रांतर्गत काजीटोला निवासी सुभाष कुमार सेन पुत्र संतोष कुमार सिंह सपरिवार घर पर मौजूद न होने पर घर की नौकरानी व उसके साथीयो द्वारा घर मे घुस कर चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.03.2022 उ0नि0 सुखवीर सिंह मय हमराह हे0कां0 सरताज खाँ व कां0 अमर ज्योति क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. रवि साहनी पुत्र मुरारी, 2. गोलू उर्फ अभिनव पुत्र विनय भूषण उपाध्याय निवासीगण काजीटोला थाना चुनार मीरजापुर, 3. राजेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गंगेश्वरनाथ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके अदलपुरा मेड़िया तिराहे से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी/बाल अपचारी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी/बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 30.03.2022 को उ0नि0 अमर नाथ यादव मय हमराह कां0 अनिल कुमार यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, मुखबीर के सूचना के आधार पर 01 नफर वारंटी/बाल अपचारी को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना चिल्ह-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं