थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 अदद देशी कट्टा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ.नि. राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी गैपुरा मय हमराह हे0का0 रामप्यारे सिंह, हे0का0 बदरे आलम, हे0का0 लाला सोनकर, का. कुलदीप यादव व का0 हरिश्चन्द्र पाल गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबीरी सूचना के आधार पर आज दिनांक 23.12.2019 समय 05:15 बजे 02 अदद देशी कट्टा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ विजयपुर ब्लॉक के पास से अभियुक्तगण *1-बुल्लू बिन्द पुत्र हिन्चलाल (01- अदद देशी कट्टा के साथ), 2-पंकज बिन्द पुत्र संजय बिन्द (01- अदद देशी कट्टा के साथ), 3-शुभम शर्मा पुत्र शिव शर्मा (01- अदद जिन्दा कारतूस के साथ) समस्त निवासीगण विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर* को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-285/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
02 अदद देशी कट्टा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5