
थाना हलिया पुलिस द्वारा खोये हुए 02 अदद मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द—*
दिनांक 29.07.2025 को आवेदिका प्रमिला पत्नी राहुल कुमार गुप्ता निवासी गड़बड़ा गोकुल थाना ड्रमंडगंज जनपद मीरजापुर का वीवो मोबाइल गड़बड़ा धाम में खो जाने तथा दिनांक 07.05.2025 को आवेदक राजकुमार मिश्रा पुत्र स्व0सियाराम मिश्र निवासी ग्राम देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर(दिव्यांग) का ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फोन देवरी बाजार चौराहे पर कहीं खो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना हलिया पर गुमशुदगी दर्ज कर CEIR पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए खोये हुए दोनों मोबाइलों को बरामद कर थाना हलिया पुलिस द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोया हुआ अपना मोबाइल फोन पाकर उनके स्वामियों द्वारा मीरजापुर पुलिस अधिकारीगण एवं थाना हलिया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
*पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक अच्छेलाल यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
आरक्षी आनन्द पटेल व प्रदीप कुमार पाल ।