समाचार02 उपनिरीक्षक व 01 कुक हुये सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा...

02 उपनिरीक्षक व 01 कुक हुये सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई-MIRZAPUR

दिनांक 31-05-2017 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले 02 उपनिरीक्षक एवं 01 कुक को पुलिस कार्यालय में सम्मानित करते हुये दीर्घायु एवं निरोग जीवन के शुभकामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। दिनांक 31-05-2017 को सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में उ0नि0 अवधेश मिश्रा, उ0नि0 रूपनारायण सिंह व कुक रामचन्दर हैं, जिनको पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा शाल भेंट करते हुये सम्मानित किया गया व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के अधिकांश देयकों का भुगतान कराया गया। उक्त विदाई के अवसर पर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, इन्द्र नाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं