समाचार02 शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर

02 शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर

*02 शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पर दिनांक 23.11.2020 को 02 शातिर अपराधियों पारस हरिजन पुत्र मोहन निवासी लबियापुरा गौरा थाना जिगना मीरजापुर व कपिल पुत्र दिनेश हरिजन निवासी लच्छिया का पूरा थाना जिगना मीरजापुर, जो भौतिक लाभ हेतु समाज विरोधी क्रियाकलाप करने व अन्य गंभीर प्रवृत्ति के अपराध कारित करने के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता । इस गिरोह के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक जिगना प्रणय प्रसून श्रीवास्तव द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं