समाचार03 व्यक्तियों की हत्या कर फेके गए शवों से सम्बन्धित, हत्या में...

03 व्यक्तियों की हत्या कर फेके गए शवों से सम्बन्धित, हत्या में शामिल छठवां अभियुक्त गिरफ्तार—


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 28.06.2021
*थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नन्दूपुर में 03 व्यक्तियों की हत्या कर फेके गए शवों से सम्बन्धित, हत्या में शामिल छठवां अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 14.03.2021 को वाराणसी -चुनार मार्ग पर रात्रि में किसी समय ग्राम नन्दूपुर अदलपुरा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सड़क के किनारे 03 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करके शव छिपाने की नियत से फेक दिया गया था । जिन्हे चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया । बिहार प्रान्त, रोहतास जिले के थाना काराकाट (गोडारी) अन्तर्गत ग्राम गोडारी निवासी मृतक राजकुमार के पिता घुघली सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांकः 24.03.2021 को 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिनके कब्जे से 02 अदद आलाकत्ल अवैध तमंचा, 02 अदद अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस भी बरामद किया गया था तथा दिनांकः 06.04.2021 को पांचवें वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिसमें वांछित अभियुक्त कुंदन कुशवाहा की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 15000/- का इनाम घोषित किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 27.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल प्रसाद गुप्ता मय हमराह द्वारा पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त कुंदन कुशवाहा पुत्र शंभू सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम कोचस (शंभू बीज भंडार) थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार को समय 17.30 बजे थाना क्षेत्र चुनार से गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
कुंदन कुशवाहा पुत्र शम्भू सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम कोचस (शंभू बीज भंडार) थाना कोचस, बिहार ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण—*
1-नि0 गोपाल जी गुप्ता प्रभारी थाना चुनार मीरजापुर ।
2-हे0का0 राजकमल सिंह,हे0का0 संतोष यादव व का0 देवानन्द सिंह

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं