समाचार03 अभियुक्त चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

03 अभियुक्त चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी एवं लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश 03 अभियुक्त चोरी की 11 मोटर साइकिल व 01अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार*

वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.2019 को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट मय हमराह व स्वाट टीम द्वारा समय 04.30 बजे ग्राम कमालपुर गेट के पास व भिन्न-भिन्न स्थानों से मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों को 11अदद चोरी मोटर साइकिल व 01अदद देशी तमंचा 12 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र (मो0सा0) बरामद करते हुये हिरासत में लिया गया जिससे कई वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है । इनका कार्य क्षेत्र मिर्जापुर, चन्दौली,वाराणसी व आस पास के जनपदो में है।
*विवरण पूछताछ-*
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि ये मो0सा0 वे सभी अपने ऐशों-आराम के खर्चों को पूरा करने के लिये मीरजापुर, चन्दौली, वाराणसी व आसपास के जनपदों से चोरी करके कूट रचित कागज तैयार कर बेचते थे तथा यह भी बताये कि हम लोगों के साथ इस कार्य में सुदर्शन पुत्र परावन नि0 ग्राम मोहनपुर पहाड़ी थाना पड़री जनपद मीरजापुर भी सम्मिलित रहता है, जिसकी तलाश की जा रही है
इन अभि0गणों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ में थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की, ये अभियुक्त गण पहले भी वाहन चोरी के मुकदमों मे जेल जा चुके है ये पेशेवर अपराधी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0- (1) 212/19 धारा-379/411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 (2) मु0अ0सं0-213/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से थाना थाना अदलहाट के निम्न मुकदमों का अनावरण हुआ है 1-मु0अ0सं0-204/19 धारा 379 भा0द0वि0 2-मु0अ0सं0-208/19धारा 379 भा0द0वि0 3-मु0अ0सं0-209/19 धारा 379 भा0द0वि0 4-मु0अ0सं0-210/17 धारा 379 भा0द0वि0, साथ ही अन्य चोरी की बरामद मोटर साईकिलो से संबंधित अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
*नामपता अभियुक्त गण-*
1-कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी बसन्तु की मड़ई थाना अली नगर चन्दौली।
2-मुस्तफा पुत्र डंगर अली निवासी जमुहार थाना चुनार मीरजापुर।
3-शहनवाज अहमद पुत्र मल्लू शेख निवासी बड़गावा थाना शहाबगंज चन्दौली।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
ग्राम कमालपुर गेट के पास दिनांक 28.11.2019 को समय 04.30 बजे
*विवरण बरामद वाहन*
1-मो0सा0 टीवीएस अपाचे नं0 यू0पी0 65 सीएक्स 3255 रंग नीला सम्बन्धित मु0अ0सं0-204/19 धारा-379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
2-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो यू0पी0 63 पी 8702 रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0-208/19 धारा-379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
3-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो यू0पी0 65 बीएल 0997 रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0-209/19 धारा-379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
4-मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डर प्लस यू0पी0 63 पी 9770 रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0-210/19 धारा-379 भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर
5-मो0सा0 हीरो सुपर स्पेलेण्डर यू0पी0 63 एएच 5833 रंग काला
6-मो0सा0 होण्डा शाईन बिना नम्बर ग्रे रंग की
7-मो0सा0 टीवीएस स्टार बिना नम्बर रंग नीला सफेद आगे यू0पी0 मिटाया हुआ सीएल 5572
8-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग लाल यू0पी0 70 सीबी 7773
9-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नीला रंग बिना नं0
10-मो0सा0 बजाज सीटी 100 नं0 यू0पी0 65 एबी 8645 रंग नीला सफेद
11-मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर नं0 यू0पी0 63 ई 8996 रंग लाल
*विवरण बरामद असलहा व फर्जी कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र*
1-01 अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त कृष्ण कुमार यादव के कब्जे से)
2-01 अदद फर्जी कूट रचित पंजीयन प्रमाण पत्र मो0सा0
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1- SHO श्री प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
2-SSI मु0 ऐश खाँ थाना अदल हाट मीरजापुर
3-SI विनोद कुमार सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
4-का0 आशीष राय थाना अदलहाट मीरजापुर
5-का0 अखिलेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
6-का0 विनय कुमार राय थाना अदलहाट मीरजापुर
7-का0 सुशील सिंह यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
8-का0 रणजीत सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
9-का0 मिथिलेश कुमार भारती थाना अदलहाट मीरजापुर
10-उ0नि0 श्री रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टी जनपद मीरजापुर
11-उ0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय स्वात टीम जनपद मीरजापुर
12–का0 संदीप कुमार राय स्वाट टीम मीरजापुर
13–का0 मनीष कुमार चौबे स्वाट टीम मीरजापुर
14–का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर
15–का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर
16-का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम मीरजापुर
17-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
18-का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
19-का0 नितीन सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर
20-का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम मीरजापुर
21-का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर
22-का0 लालजी यादव सर्विलांस टीम मीरजापुर
23-का0 अजय यादव सर्विलांस टीम मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं