समाचार03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद, मिर्जापुर

03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद, मिर्जापुर

*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद —*


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/

थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः28.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ मय पुलिस टीम क्षेत्र में सायंकालीन गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त विकास कुमार मौर्या पुत्र अजय कुमार मौर्या निवासी धौरहरा थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर वाहन


चोरी एवं बिक्री करने वाले गैंग के 02 अन्य अभियुक्तों पंकज पुत्र राधेश्याम निवासी टिकुरिया थाना करमा जनपद सोनभद्र व उपेन्द्र यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी चाड़ी थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मौके से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी में 03 अदद मोबाइल व ₹ 400 नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-36/2023 धारा 411,413,414,,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे जनपद मीरजापुर, प्रयागराज, सोनभद्र सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर चोरी करते हैं तथा चोरी के वाहनों का वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लगाकर उपयोग करते है और ग्राहक ढूढ़कर वाहनों की बिक्री कर देते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.विकास कुमार मौर्या पुत्र अजय कुमार मौर्या निवासी धौरहरा थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2.पंकज पुत्र राधेश्याम निवासी टिकुरिया थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.उपेन्द्र यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी चाड़ी थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-36/2023 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1.चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल
• स्प्लेण्डर प्रो (अंकित वाहन संख्याःUP65AT3242)
• हिरो एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर)
• स्प्लेण्डर प्लस(अंकित वाहन संख्याःUP64Y9744)
2. जामातलाशी से 03 अदद मोबाइल व ₹ 400 नगद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़- राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं