समाचार04 जुलाई से 09 जुलाई 2022 तक कैम्प लगाकर स्वानिधि से सम्मृद्ध...

04 जुलाई से 09 जुलाई 2022 तक कैम्प लगाकर स्वानिधि से सम्मृद्ध योजना के लार्भािर्थयो का कराये पंजीकरण


मीरजापुर , जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक हुयी जिसमें परियोजना अधिकारी, डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना के कैम्प दिनांक 04.072022 से 09.07.2022 तक आयोजित किया जाना है जिसमें पंजीकृत पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारजनों को 08 रू योजनाओं कमशः प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 के अन्तर्गत पंजीकरण एवं वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से लाभान्वित किया जाना है। जिस सम्बन्ध में दिनांक 04.07.2022 से 09.07.2022 तक प्रतिदिन कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिस पर कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त दिवसों में घण्टाघर एवं सिटी क्लब में उक्त कम्प का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त योजनाओं से सम्बन्धित समस्त विभाग अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए, जिससे शासन की मंशानुरूप कार्य हो सके। इसके अतिरिक्त बैठक में अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2022 से 14.08.2022 तक जनपद को प्रथम ऋण के 33 एवं द्वितीय ऋण के 416 लक्ष्य आवंटित हुए हैं जिस पर बैठक में उपस्थित बैंको को निर्देशित किया गया कि दिये गये समयान्तराल में लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को ‘स्वनिधि दिवस’ के रुप में आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय ऋण के आवेदनों को स्वीकृति एवं वितरित किया जायेगा। साथ ही पथ विक्रेताओं को डिजीटल लेन देन हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अग्रणी जिला प्रबन्धक, समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं