समाचार04 राष्ट्रीय राजमार्गो एवं 185 करोड़ लागत की 94 परियोजनाओ का किया...

04 राष्ट्रीय राजमार्गो एवं 185 करोड़ लागत की 94 परियोजनाओ का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री व मुख्यमंत्री ने 3037 करोड़ की लागत से 04 राष्ट्रीय राजमार्गो एवं 185 करोड़ लागत की 94 परियोजनाओ का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

प्रधानमंत्री का सपना अविरल, निर्मल गंगा रहे हो रहा साकार

जल मार्ग का विस्तार कर बनाये जायेंगे 40 रिवर पोर्ट -नितिन गडकरी

योगी के बिना उत्तर प्रदेश में कोई कार्य पूरा नही हो सकता, उत्तर प्रदेश में सुशासन की है स्थापना- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
भारतीय सड़को के शिल्पकार नितिन गडकरी को बताया हाईएस्ट परफार्मेंस मिनिस्टर -अनुप्रिया पटेल

राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ राष्ट्रीय जलमार्गो एवं रिवर पोर्टाे से विकास को मिलेगी नई गति – मुख्यमंत्री
विन्ध्य क्षेत्र व मीरजापुर को विकास के नये पायदान पर खड़ा करने हेतु विभिन्न केन्द्रीय परियोजनाये संचालित- मुख्यमंत्री
विन्ध्य कारीडोर व काशी विश्वनाथ धाम आध्यात्म एवं पर्यटन को देंगे नई दिशा

हमारा किसान केवल अन्न दाता नही बल्कि हमारा किसान बने ऊर्जादाता – मुख्यमंत्री

मीरजापुर 20 दिसम्बर, 2021/ मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता एवं नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार के कर कमलो द्वारा अनुप्रिया पटेल वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार की गौरवमयी उपस्थिति में 3037 करोड़ की लागत से 146 कि0मी0 लम्बे 04 राष्ट्रीय राजमार्गाे का निर्माण एवं उन्नयन का कार्य और जनपद के विकास सम्बन्धित 185 करोड़ लागत की 94 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास अतरैला लालगंज में किया गया। जिन सड़को लोकार्पण आज किया गया उसमें डगमगपुर-लालगंज खण्ड (पैकेज-2) का फोरलेन निर्माण जिसकी लागत रूपया 1494 करोड़, एन0एच0-7 नया संख्या-35/135, लम्बाई 48 किलोमीटर, लालगंज-हनुमना खण्ड (पैकेज-3) का फोर लेन निर्माण जिसकी लागत रूपया 1285 करोड़, एन0एच0.-7 नया संख्या, लम्बाई 43 किलोमीटर, प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग का चैड़ीकरण रूपया 219 करोड़, एन0एच0-76ई, नया संख्या-35 लम्बाई 37 किलोमीटर एवं रामपुर-बैढ़न मार्ग का चैड़ीकरण जिसकी लागत रूपया 39 करोड़, एन0एच-135सी0 लम्बाई 18 किलोमीटर का लोकार्पण किया गया।
नितिन गडकरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज मुझे माता विन्ध्यवासिनी की पवित्र भूमि पर आने एवं वन्दन करने का मौका मिला है और यह मेरा परम सौभाग्य है इसके लिये मैं यहाँ पर देव तुल्य मीरजापुर की जनता का अभिनन्द करता हूँ। गडकरी ने कहा कि रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्षेत्र में बेहतर संपर्क उपलब्ध होगा और राज्य के विकास की गति दोगुनी होगी। मंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ माल की आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह कृषि उपज, स्थानीय और अन्य उत्पादों के लिए बाजारों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश धनवान प्रदेश होते हुये भी गरीब क्यो है, सड़को के निर्माण का श्रेय केवल आम जनता है आम जनता के ही बदौलत सरकार आयी है इसी लिये विकास हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखायी पड़ रहा है। उन्होने कहा कि स्वचछ गंगा निर्मल गंगा बनाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि अविरल, निर्मल गंगा रहे जो आज पूरा हो रहा है यह भी कहा कि जल मार्ग का विस्तार हो रहा है जो अभी हल्दिया से लेकर वाराणसी तक चलाया गया है बहुत जल्द ही इसे प्रयागराज तक जोड़ा जायेगा और मीरजापुर में अछूता नही रहेगा। उन्होने कहा कि गंगा पर 40 रिवर पोर्ट बनाये जा रहे है अगली बार जब दिल्ली से आयेंगे तो हमारे मंत्रीमण्डल के सहयोगी अनुप्रिया पटेल के साथ मीरजापुर आयेंगे तो सी शिप में ही बैठकर मीरजापुर आया जायेगा। इसका लाभ पूरे मीरजापुर वासियो को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में बह रही विकास की धारा की प्रशंसा करते हुये श्री गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के बिना उत्तर प्रदेश का विकास में कोई काम पूरा नही हो सकता आज उत्तर प्रदेश में फोर लेन सड़को का जाल बिछाये जाने से यात्रा तय करने का समय बहुत कम लग रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में और सड़को बेहतर बनाये जाने के लिये 08 करोड़ रूपये लगाकर विभिन्न सड़को चैड़ीकरण व फोर लेन बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार बनाये जाने से उत्तर प्रदेश चतुर्मुखी विकास में हाईस्पीड पकड़ेगी। उन्होने कहा कि सड़को बनाये जाने और विकास के लिये एन0एच0ए0आई0 की ट्रिपल रेटिंग के लिये हमारे पास धन की कोई कमी नही है। कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग श्री गडकरी ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है इसको सुदृढ़ बनाना हमारा संकल्प है कि भारत में सुशासन हो जिसमें सभी सुरक्षित रहे। उन्होने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाये जाने में श्री योगी का बड़ा योगदान है जिससे राम राज्य की कल्पना साकार हो रहा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से निवेश के क्षेत्र में रोजगार बढ़ रहा है सभी को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री जी का महत्वपूर्ण योगदान हैं। जिससे उत्तर प्रदेश के तस्वीर बदल रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदि शक्ति मां विन्ध्यावासिनी भारत माता, गंगा मैय्या एवं वन्देतारम के जयकारे एवं उदघोष से सम्बोधन की शुरूआत करते हुये कहा कि आज यहाॅ मां विन्ध्यवासिनी की पावन भूमि पर हजारो करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्गो के लोकार्पण कार्यक्रम का साक्षी बन रहे मीरजापुर की जनता को नमन करता हूॅ। उन्होने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जिन्होने देश के अन्दर सड़क परिवहनो एवं आधारभूत संरचनाओ जाल बिछा दिया हैं और मोदी जी विजन को साकार करते हुये मीरजापुर के विकास को गतिमान बना दिया है। उन्होने ने 03 हजार करोड़ से अधिक लागत की एक साथ 04 राष्ट्रीय राजमार्गो के लोकार्पण के लिये सांसद अनुप्रिया पटेल, विधायकगण और सम्मानित जनता जनार्दन का धन्यवाद किया। यह सिर्फ राजमार्गो का विकास नही है अपितु मीरजापुर के विकास को गतिशील बनाने वाले विभिन्न परियोजनाओ का भी विकास है। उन्होने कहा कि विकास का कोई विकल्प नही हो सकता व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लानी है तो विकास करना है और विकास की आधारशिला है अच्छी सड़के। उन्होने घर-घर नल की योजना, शौचालय आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना जैसे व्यवहारिक एवं उपयोगिता परक योजनाओ को जिक्र किया जिन्होने आम जन जीवन को सुगम एवं खुशहाल बनाया। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के लिये पूरा देश ही परिवार है हमारे लिये हर किसान, हर नौवजवान, हर गरीब, हर महिलाये, हर बच्चे, समाज के प्रत्येक तबके विकास या उन्नयन का कार्य हो सबके साथ समानता का दृष्टिगत होता हैं। आजादी के बाद 1947 के लेकर 2014 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के विकास में जितना कार्य नही हुआ होगा 2014 से 2021 तक उससे अधिक विकास कार्य हुआ हैं। उन्होने कहा कि मा0 नितिन गडकरी जी उत्तर प्रदेश को अब तक 03 लाख करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओ को साकार कर चुके हैं। उन्होने मां विन्ध्यवासिनी कारीडांेर हेतु दिव्य एवं भव्य विन्ध्यवासिनी धाम के निर्माण में भवन/दुकान दे चुके जनता तथा नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं जन प्रतिनिधियो को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि दिव्य एवं भव्य विन्ध्यावासिनी कारीडोर के निर्माण से अब भक्ताक को कोई परेशानी नही होगी तथा अब मीरजापुर अब आध्यात्म और पर्यटन के नये क्षितिज पर स्थापित होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम को देश की जनता के लिये समर्पित किया हैं। कल ही एक दिन में सवा लाख लोगो ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यह नव्य एवं दिव्य काशी के बदलते स्वरूप के कारण ही साकार हुआ हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी में आये और सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाकर गंगा मैय्या को नमन किया तत्पश्चात फिर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया तथा श्रमिको जिनके श्रम पुरशास्त्र एवं मेहनत के द्वारा काशी विश्वनाथ एक दिव्य एवं भव्य रूप में साकार हुआ, उनके साथ बैठकर भोजन किया तथा पुष्प वर्षा कर कर उनको सम्मानित किया। उन्होने प्रयागराज कुम्भ में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता कर्मियो के पाॅव पछालन का जिक्र किया जिनकी बदौलत ’’स्वच्छ कुम्भ’’ की परिकल्पना साकार हो चुकी। उन्होने स्वच्छ गंगा, सुन्दर गंगा, अविरल गंगा एवं निर्मल गंगा की परिकल्पना का भी उल्लेख किया जिसका अवलोकन कुम्भ में दिगदर्शित हुआ। उन्होने प्रधानमत्री द्वारा श्रमिको, स्वच्छताकर्मियो एवं किसानो का जो सम्मान किया गया उसे अद्वितीय बताया। उन्होने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिको प्रति प्रजा वात्सल्य की भावना, संवदेना की भावना और उनके श्रम एवं जीवन की कीमत को समझता हो उसे दुनिया में आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। उन्होने कहा कि भारत अपने श्रमिको, किसानो, नौवजवानो के दम पर भारत एक मतबूत राष्ट्र बन रहा हैं। उन्होने कहा कि दिव्य एवं भव्य विन्ध्यवासिनी धाम के विकास के लिये हाईवे तो बन ही गया है, गंगा तट पर रिवर पोर्ट बनाकर हवाई जहाज चलाने की परियोजना भी जल्द ही साकार होगी। राष्ट्रीय जल मार्ग हल्दिया से प्रयागराज के बीच में मीरजापुर का भी विकास होगा। उन्होने विकास के दूरदर्शी एवं व्यापक सोच पर बल दिया और कहा कि हर विकास नई सम्भावनाये और अवसर प्रदान करता है। उन्होने व्यापक सोच का ही परिणाम बताते हुये कहा कि इस सदी के सबसे बड़ी महामारी कोरोना पर कुशल एवं प्रभावी रणनीतियो से नियंत्रण एवं समाप्ति की कगार पर हैं। उन्होने कोरोना वैक्सीन, मुफ्त राशन वितरण से आम जनता के जीवन में हुये प्रगति का भी जिक्र किया। उन्होने मीरजापुर में नवनिर्मित मेडिकल कालेज, आई0टी0आई0, गौशाला तथा गरीबो के लिये उज्जवला योजना, पी0एम0 आवास योजना का उल्लेख किया। उन्होने नौकरियो में पारदर्शिता, नौवजवानो की शिक्षा, किसानो को सुविधा, किसान सम्मान योजना, श्रमिको के लिये भरण पोषण भत्ता, विधवा, बुर्जुगो को पेंशन, छात्रो को छात्रवृत्ति सहित लोक कल्याणकारी योजनाओ पर बल दिया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंचासीन अतिथियांे एवं जनता जनार्दन का स्वागत सत्कार करते हुये उन्होने ने नितिन गडकरी को मजबूत इरादो, दृढ़ इच्छा संकल्प के कारण हाइयेस्ट परफार्मेंस मिनिस्टर बताया तथा उनके द्वारा हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुये देश के हर एक कोने का, हर क्षेत्र का विकास किया गया। उन्होने नितिन गडकरी जी के कार्यालय में लगे आर्दश वाक्य का उल्लेख करतें हुये कहा कि अमेरिका एक समृद्धि और अमीर देश है इस लिये वहाॅ की सड़के अच्छी नही है अपितु अमेरिका की सड़के अच्छी है इस लिये अमेरिका समृद्धि राष्ट्र बन पाया है अर्थात किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार वहाॅ की ट्रासपोर्ट एवं सड़क व्यवस्था, होती हैं। नितिन गडकरी के नेतृत्व में प्रतिदिन 38 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गेा का निर्माण कर दुनिया में भारत ’’हाइएस्ट कंस्ट्रक्शन रांेड’’ का रिकार्ड कायम किया हैं। उन्होने कहा कि 2014 की तुलना में 2021 तक 03 गुना अधिक कार्य हुये है। देश के अन्दर राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गो का जो जाल बिछा वह देश के आर्थिक विकास में बल प्रदान करता हैं और सड़के देश के किसानो के फल फूल, अनाज, दूध उत्पादों को मण्डियो तक पहुॅचाकर उनको प्रगति पथ पर अग्रसर करती हैं। राष्ट्रीय राजमार्गो मार्गो के द्वारा वाणिज्य एवं व्यापार की प्रगति से आयात निर्यात बढ़ता है जिससे देश मजबूज होता हैं। उन्होने कहा कि पिछले 07 वर्षो में मीरजापुर में मोदी योगी की समन्वयकारी सरकार ने विकास की अद्वितीय यात्रा तय की है। उन्होने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से जन मानस एवं भारी वाहनो को आवागमन हेतु सुविधाओ के दृष्टिगत लालगंज-गैपुरा-रामपुर घाट-गोपीगंज मार्ग का एन0एच0 में परिवर्तन और न्यूनतम 02 लेन उच्चीकरण तथा मीरजापुर राबर्टमार्ग का फोर लेन में उच्चीकरण की मांग किया जिसका उन्होने जल्द ही पूर्ण करने अश्वासन दिया। मा0 अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर की आध्यात्मिक एवं प्राकृतिक संसाधानो- जंगल झरने पहाड़ नदिया ऐतिहासिक चुनार किला का उल्लेख किया जिसे देश दुनिया से हर वर्ष लाखो दर्शनार्थी एवं सैलानी आते है उन सभी के लिये 04 सड़के सुगमकारी होगी।
कार्यक्रम में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष भापजा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना राम लौटन विन्द,मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, विधायक चुनार अनुराग ंिसह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल सहित मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक के द्वारा हेलीपैड पुष्प देकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनन्द किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 आर0 एस0 यादव सहित सभी जन प्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं