मिर्जापुर पुलिस -पुलिस अधीक्षक की बड़ी अनुशासनिक कार्यवाही, 04 पुलिसकर्मी निलंबित
आज दिनांक 10.02. 2017 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा चुनाव ड्यूटी जाने में आनाकानी करने व चुनाव प्रक्रिया मे अनाधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहे। जिस को गंभीरता से लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया । निलंबित कर्मचारियों का विवरण निम्न हैं। –
1.उप निरीक्षक बृजबिहारी सिंह – थाना मड़िहान
2.आरक्षी कमलाकर सिंह – पुलिस लाइन
3.अर्दली चपरासी सुंदरलाल – अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कार्यालय
4- कुक गोविंद सिंह – पुलिस लाइन❗