समाचार04 फरवरी को स्थानीय शहीद उद्यान में आयोजित होंगे विविध आयोजन

04 फरवरी को स्थानीय शहीद उद्यान में आयोजित होंगे विविध आयोजन

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
चौरा चौरी शताब्दी के महोत्सव की तैयारियो का मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा
मीरजापुर, 03 फरवरी, 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने आज विकास भवन में 04 फरवरी 2021 को चौरा चौरी महोत्सव मनाये जाने की तैयारियो की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ई0ओ0 नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज महवरिया के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि 04 फरवरी 2021 को प्रातः 8ः30 बजे से स्कूली बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। यह प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये प्रातः 10ः00 बजे शहीद उद्यान पहुॅचेंगे जहाॅ पर वन्दे मातरम का गायन छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर जनपद के विधायकगण व अन्य जन प्रतिनिधि के अलावा मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद उद्यान में स्थापित शहीदो की मूर्तियो पर माल्यापर्ण किया जायेगा। इसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदो के परिजनो को सम्मानित भी किया जायेगा। तद्उपरान्त कार्यक्रम स्थल पर लोक गायिका उषा गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय गीत तथा लोक गायक शिव लाल गुप्ता के द्वारा देशगीत व स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया जायेगा। इसके उपरान्त कार्यक्रम में पुलिस व पी0एस0सी0 बैण्ड के द्वारा राष्ट्र धुन बजायी जायेगी, तथा सूचना विभाग के एल0ई0डी0 प्रचार वाहन के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किये गये उद्यबोधन को सजीव प्रसारण कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र तथा ई0ओ0 नगर पालिका सहित सभी नगर पालिकाओ व नगर पंचायतो के अधिकारियो से अपने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी जिसे जो दायित्व सौपा गया है वे पूरी जिम्मेदारी के साथ समय पर कराते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने यह भी कोविड-19 के अनुपालन हेतु जारी दिशा निर्देशो का भी अनुपालन सुनिश्चित करा जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं