आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-01/01/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में 45 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार v 01अदद देशी कट्टा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,*
*1-थाना थाना को0 शहर में 05 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना को0 शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-01-01-2018 को समय 19.00 बजे उ0नि0 शशिकान्त यादव थाना को0 शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ओलीयर घाट के पास से अभियुक्त रमेशचन्द्र पुत्र गणेश शाहू निवासी जयराम जी का बगीचा पक्की सराय थाना को0 शहर मीरजापुर को 05 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना को0 शहर मे मु0अ0सं0-02/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-थाना लालगंज में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*1-थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-31-12-2017 को समय 23.05 बजे उ0नि0 बेचू सिंह यादव थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि बरसडा मोड़ के पास से अभियुक्त देवनरायाण पुत्र मंगरू निवासी बस्तरा पाडेण्य थाना लालगंज मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालंगज में मु0अ0सं0-01/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3-थाना लालगंज में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-01-01-2018 को समय 04.30 बजे उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी बरौधा थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि बरौधा बाईपास के पास से अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र रोहित कुमार निवासी खैरा भभूता थाना लालगंज मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालंगज में मु0अ0सं0-02/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*4-थाना अदलहाट में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-01-01-2018 को समय 17.10 बजे उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना अदलहाट मय हम राह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि दौलासी मोड के पास से अभियुक्त दिनेश राजभर पुत्र बंदी राजभर निवासी जगनाथपुर थाना चुनार मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट मे मु0अ0सं0-01/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*5-थाना चिल्ह में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना चिल्ह क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-01-01-2018 को समय 14.30 बजे उ0नि0 सूर्यभान थाना चिल्ह मय हम राह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि गडगेडी के पास से अभियुक्त फूलचन्द सोनकर पुत्र होरीलाल निवासी गडगेडी थाना चिल्ह मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चिल्ह में मु0अ0सं0-01/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*6-थाना चुनार में 01 अदद देशी कट्टा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक- 01-01-2018 को समय 09.30 बजे उ0 नि0 अक्षयलाल भारती थाना चुनार मय हमराह गश्त में मामूर थे कि शिखड के पास से अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र सूर्यदेव निवासी शिखड थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 01 अदद देशी कट्टा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0- 01/18, अन्तर्गत धारा 3/7/25 /27 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।