समाचार08 वर्ष से फरार चल रहा (50000/- रू0 का ईनामिया) हत्या...

08 वर्ष से फरार चल रहा (50000/- रू0 का ईनामिया) हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना पड़री पुलिस द्वारा 08 वर्ष से फरार चल रहा (50000/- रू0 का ईनामिया) हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार––*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.06.2022 को थानाध्यक्ष माधव सिंह मय हमराह तथा क्राइम ब्रांच व सर्विसांस टीम के निरी0 सतेन्द्र यादव प्रभारी SOG टीम व स्वाट प्रभारी उ0नि0 राजेश चौबे तलाश वांछित सत्यापन संदेही/आरोपी से मय गिरफ्तार शुदा एक नफर पुरस्कार घोषित अभियुक्त मुसम्मी ओम सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 571/14 धारा 302/307/504 भा0द0वि0 सूचना पर ग्राम धनही स्थित संदेही ओम सिंह उपरोक्त के बारे में ग्रामवासीयो से पूछताछ की गयी तो ग्रामिणो द्वारा बताया गया कि यह ओम सिंह नि0 ग्राम धनही थाना पडरी जनपद मीरजापुर ही है जो लगभग 8 वर्षो से फरार थे हम सभी लोग भली भाँती जानते व पहचानते है । अभियुक्त ओम प्रकाश सिंह थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0 571/14 धारा 302/307/504 भादवि से सम्बन्धित वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त है आरोपी को हिरासत पुलिस में समय 06.55 बजे दिनांक 06.06.2022 को लिया गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा 50 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया ।

*घटना विवरण-*
दिनांक 02.10.2014 को रात्रि में वादिनी अपने पति बृजराज सिंह, बेटी आंचल सिंह व बेटा सर्वजीत तथा रणजीत सिंह के साथ गांव में रामलीला देखने जा रही थी कि रात्रि 09.32 बजे बेलव रेलवे पुल के पास पहुचे थे कि अभियुक्त ओम प्रकाश द्वारा व अन्य लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुत्ता देते हुए वादिनी के पति को गोली मार दिये तथा सर्वजीत के पैर मे गोली लग गयी । वादिनी के पति को गोली लगने से मौके पर मृत्यु हो गयी टार्च की रोशनी से वादिनी ने अभियुक्तो को पहचाना था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं